Central Health Minister Uttarakhand Tour : केद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया इस माह के अंतिम दिनों में उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। अपने 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान मंत्री मनसुख दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही कई और कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल का करेंगे शिलान्यास
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान वे 30 मार्च को सीमांत जनपद चमोली के मलारी गांव में प्रवास करेंगे तो 31 मार्च को दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। अधिकारी उनके दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Central Health Minister Uttarakhand Tour :
ये भी पढ़ें : सरकारी आवास खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी का बयान, नहीं भूलेंगे बंगले से जुड़ी यादें
Central Health Minister Uttarakhand Tour : देहरादून से आर्मी हेलीपैड मलारी चमोली के लिए रवाना होंगे मनसुख
आपको बता दे इसके बाद जीटीसी हेलीपैड देहरादून से आर्मी हेलीपैड मलारी चमोली के लिए रवाना होंगे। जहां से वह दोपहर 12ः30 बजे आईटीबीपी कैंप मलारी विलेज पहुंचेंगे। करीब एक घंटा आईटीबीपी कैंप में रूकने के बाद मंत्री मलारी के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की समीक्षा करेंगे।