Center Gave A Blow To Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार का हरिद्वार में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार ने हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र बीएचईएल में प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने को लेकर उत्तराखंड को बड़ा झटका दिया है। केंद्र ने प्रदेश की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए मंजूरी नहीं दी है।
Center Gave A Blow To Uttarakhand :
त्रिवेंद्र सरकार के समय में हुई थी कवायद शुरू :
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार बीएचईएल औद्योगिक क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की कवायद त्रिवेंद्र सरकार के समय से शुरू हुई थी। इसके लिए राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल ने 100 एकड़ जमीन का चयन कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से मेडिकल डिवाइस पार्क की मंजूरी नहीं मिलने के बाद अब हरिद्वार में इस पार्क के बनाने की उम्मीद भी खत्म हो गई है।
Center Gave A Blow To Uttarakhand : सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि हरिद्वार में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में बीएचईएल के पास पार्क के लिए चयनित जमीन को अन्य उद्योगों को स्थापित करने के लिए विकसित किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में मेडिकल डिवाइस पार्क की मंजूरी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई अभद्र टिप्पणी को सीएम धामी ने बताया मातृशक्ति का अपमान, जमकर साधा अधीर पर निशाना