Cbi Summon To Cm Kejriwal : सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होना है। वहीं केजरीवाल को समन जारी होने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
Cbi Summon To Cm Kejriwal : आप नहीं रुकेगी
दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई के समन के बाद सियासत तेज हो गई है। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 16 अप्रैल को पेश होने को कहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए पूछा है कि सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए केजरीवाल को क्यों बुलाया जा रहा है उनके घर या ऑफिस में करोड़ों रुपए मिले हैं या क्या आप की किसी मंत्री या विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत केंद्र की एजेंसी दे पाई है। उन्होंने कहा कि 10 साल की मोदी सरकार की नाकामी अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने रख रहे हैं इसलिए उनके साथ यह सब किया जा रहा है।
Cbi Summon To Cm Kejriwal : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसी का इस्तेमाल कर पंजाब और दिल्ली की सरकार के काम को रोकना चाहती है लेकिन इन सब से आप डरने वाली नहीं है आप पार्टी भ्रष्टाचार उजागर करती रहेगी फिर चाहे फांसी पर टांगने की धमकी दे दो पर आप नहीं रुकेगी।
ये भी पढ़ें : हिंदू महिला और 4 बच्चों का जबरन कराया धर्म परिवर्तन, मुकदमा दर्ज