Cabinet Meeting In Gairsain : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई तो कई अहम मुद्दों पर कैबिनेट की मुहर भी लगी। कैबिनेट ने विधायक निधि को 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दिया है।
Cabinet Meeting In Gairsain : धर्मस्थलों के सौंदर्यकरण की धनराशि
कैबिनेट में धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए दी जारी धनराशि में भी बढ़ोतरी की है। धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए अब 50 लाख दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई।
बैठक में महिला दल को विधायक निधि से दी जाने वाली राशि को बढ़ाने पर भी मंजूरी मिली है जिसके बाद अब महिला मंगल दल को 50 लाख रूपए तक दिए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को संतों की नसीहत, हिंदुओं को जगाना जरूरी