Bumper Transfers Of IFS Officers : मंगलवार देर रात उत्तराखंड सरकार ने 37 आईएफएस अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए है। शासन ने प्रदेश में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस से जुड़े अधिकारियों की तबादले की सूची जारी करते हुए वन महकमे के अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बड़े स्तर पर बदलाव किया है।
शासन की तबादले सूची के तहत डॉ.समीर सिन्हा को प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की जिम्मेदारी मिली है और पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं बनाया गया है।
Bumper Transfers Of IFS Officers :
लिस्ट में ये लोग शामिल :
प्रबंध निदेशक उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी डॉ.धनंजय मोहन को दी गई है, बीपी गुप्ता को एपीसीसीएफ प्रशासन, जीएस पांडेय को सीईओ कैंपा, एसएस रासाईली को एपीसीसीएफ वन संरक्षण, मनोज चंद्रन को मुख्य वन संरक्षक मूल्यांकन, डॉ. पराग मधुकर धकाते को सीसीएफ वन पंचायत, केएम राव को एपीसीसीएफ पर्यावरण,
Bumper Transfers Of IFS Officers : नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक ईको टूरिज्म, कपिल लाल को एपीसीसीएफ परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी, डॉ. तेजस्विनी पाटिल को एफटीआई हल्द्वानी, कपिल जोशी को एपीसीसीएफ वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी समेत कई आईएफएस अधिकारियों के तबादले हुए है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड बना एनईपी लागू करने वाला देश का पहला राज्य, सीएम ने किया आगाज