Bullets Fired In Up Police Raid : ऊधमसिंह नगर में उस समय माहौल खराब हो गया जब कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में यूपी पुलिस की दबिश के दौरान गोलियां चल गई। यूपी पुलिस की कार्यवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। उधर महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडा थाना के सामने जाम लगा दिया।
Bullets Fired In Up Police Raid : बिना बताए दबिश देने आई यूपी पुलिस
बुधवार को काशीपुर के भरतगांव में खनन माफियाओं की धरपकड़ के लिए आई यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग हो गई। इस गोलीकांड में ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई और यूपी पुलिस के 3 जवान समेत 5 लोग घायल हो गए। वहीं ज्येष्ठ प्रमुख की तहरीर पर काशीपुर पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। उधर कुंडा गोलीकांड के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस में हड़कंप मच गया।
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि यूपी के मुरादाबाद से पुलिस की टीम बिना बताए रेड डालने आई थी जिसकी सूचना उत्तराखंड पुलिस को नहीं थी। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस वर्दी में नहीं थे ऐसे में जांच की जा रही है और हत्या और षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के लोग ऊधमसिंह नगर पुलिस की अभिरक्षा से भी भागे है और घायल पुलिस कर्मी अस्पताल से भी भाग निकले है।
ये भी पढ़ें : टीएमसी नेता का बीजेपी पर हमला, कहा—भाजपा में शामिल नहीं होने पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए गए गांगुली