Britain’s Queen Elizabeth II Dies At 96 : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। बकिंघम पैलेस ने महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की आयु में निधन की घोषणा की है। वहीं उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोेक जताते हुए कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।
Britain’s Queen Elizabeth II Dies At 96 :
70 साल तक रही ब्रिटेन की क्वीन :
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम मोदी ने संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरित करने वाली लीडरशीप दी है और सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। पीएम ने आगे कहा कि महारानी एलिजाबेथ के निधन से वह आहत है और इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है।
Britain’s Queen Elizabeth II Dies At 96 : बता दें कि एलिजाबेथ 70 साल तक ब्रिटेन की क्वीन रही और उन्हें वर्ष 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनाया गया था जबकि जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल हुई तेज