BJP’s Panchayat Elections In Haridwar : भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन—तीन नामों के पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
BJP’s Panchayat Elections In Haridwar :
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति में ये लोग शामिल :
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि गठित समिति में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष खजान दास और प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी को रखा गया है।
BJP’s Panchayat Elections In Haridwar : उन्होंने कहा कि समिति को हरिद्वार में प्रवास कर वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी करके जिला पंचायत स्तर पर पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन—तीन लोगों के पैनल तैयार करके शीघ्र प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित करने लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें : आश्रम के पांच कमरों में चल रहा सरकारी डिग्री कॉलेज, चुनाव गए लेकिन नहीं मिली जमीन