BJP Targets Congress On Chardham Yatra : उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा को लेकर सियासत छीड़ी हुई है। जहां एक तरफ कांग्रेस लगातार चारधाम यात्रा के दौरान हो रही श्रद्धालुओं की मौत और व्यावस्थाओं की कमी को लेकर उत्तराखंड सरकार पर हमलावर हो रही है तो वहीं अब कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे प्रश्नों पर भाजपा ने पलटवार किया है।
भाजपा का कहना है कि कांग्रेस चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का दुष्प्रचार और कानून व्यवस्था को लेकर गलत बयानबाजी कर देवभूमि की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है।
BJP Targets Congress On Chardham Yatra :
देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही कांग्रेस—मनवीर :
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस प्रवक्ता यात्रा व्यवस्था को लेकर स्वयं गलत वीडियो जारी करके माफी मांग रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा समेत अन्य कांग्रेसी नेता अभी भी अनर्गल बयानबाजी कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे है।
BJP Targets Congress On Chardham Yatra : जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस को राज्य में रिकार्ड तीर्थयात्रियों का पहुंचना हजम नहीं हो रहा है। यही वजह है कि वह भय का वातावरण पैदा कर देश—विदेश से आने वाले पर्यटकों को चारधाम यात्रा में आने से रोकना चाहती है।
ये भी पढ़ें : गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विपक्ष ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप