Bjp Protest Against Bilawal Bhutto : पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा में उबाल है। भाजपा ने आज देशभर में बिलावल भुट्टो के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध जताया।
Bjp Protest Against Bilawal Bhutto : सियासत गरमाई
बिलावल भुट्टो के विवादित बयान पर देशभर में सियासत गरमा गई है। देश के साथ ही उत्तराखंड में भी भाजपा ने बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। बीजेपी ने देहरादून के महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिलावल भुट्टो के मुर्दाबाद के नारे लगाए और साथ ही बिलावल भुट्टो से माफी मांगने की भी अपील की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाटी के नेतृत्व में ये आक्रोश रैली निकाली गई।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि पाकिस्तान अपनी हदे पार कर रहा है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की जननी पाकिस्तान जो दिवालिया देश है उसके विदेश मंत्री ने अपनी दिवालिया मानसिकता का परिचय दिया है।
ये भी पढ़ें : बिहार में जहरीली शराब का कोहराम, छपरा में 70 लोगों की मौत