BJP Leader Targets Delhi Govt : भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर इन दिनों दिल्ली में माहौल गरमाया हुआ है। तो वहीं अब BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।
BJP Leader Targets Delhi Govt :
उनका कहना है कि आप पार्टी ने दिखा दिया है कि कैसे पुलिस का दुरूप्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि तजिंदर सिंह बग्गा को पगड़ी तक नहीं पहनने दी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल ने देशभर के सिखों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग सिख के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। उन्होंने आगे कहा कि यह जंग आप पार्टी ने शुरू की थी लेकिन अब इसे खत़्म BJP करेगी और हम सड़कों पर उतरक आप की साजिश से लड़ेंगे।
BJP Leader Targets Delhi Govt :
क्या है पूरा मामला :
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक लगा दी है। बता दें कि मोहाली के एक थाने में बग्गा के खिलाफ अप्रैल में भड़काऊ भाषण, दुश्मनी फैलाने और आपराधिक धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज हैं। वहीं हाल ही में पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली से बग्गा को गिरफ्तार किया था।
BJP Leader Targets Delhi Govt : लेकिन जब पुलिस उन्हें सड़क मार्ग से पंजाब ले जा रही थी तब रास्ते में कुरूक्षेत्र में हरियाणा पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया और कुछ घंटों के बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस ले आई। इसके अलावा बग्गा ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उनपर कई जुबानी हमले करते हुए केजरीवाल को कश्मीरी पंडित का विरोधी भी बताया था जिसको लेकर उनके ऊपर केस भी दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में हुई 22 श्रद्धालुओं की मौत का PMO ने लिया संज्ञान, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट