Bilkis Bano Case : बुधवार को बिल्किस बानो मामले में बलात्कार एवं हत्या के 11 दोषियों की रिहाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर पूरा देश देख रहा है।
Bilkis Bano Case : दोषियों की हुई रिहाई
गुजरात में बिल्किस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों की रिहाई होने पर सरकार को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। तमाम पार्टी इस मामले को बीजेपी को घेर रही है। तो वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। राहुल ने कहा कि 5 महीने की गर्भवती महिला से बलात्कार और उनकी 3 साल की बच्ची की हत्या करने वालों को आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान रिहा किया गया।
Bilkis Bano Case : उन्होंने पीएम से सवाल पूछते हुए कहा कि नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे है आज पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है। बता दें कि सोमवार को गुजरात में बिल्किस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों की रिहाई गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत की।
ये भी पढ़ें : शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में किया बदलाव, लिस्ट में ये शामिल