Big Revelations From The Commission’s Report : उत्तराखंड में पलायन आयोग की रिपोर्ट ने बड़े खुलासे किए हैं। जिससे साफ हो गया है कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र ही नहीं बल्कि देहरादून भी पलायन की मार झेल रहा है। देहरादून के छह विकासखंडों से पलायन के मामले सामने आए हैं ऐसे में सरकार के दावों की पोल खुल गई है।
Big Revelations From The Commission’s Report :
देहरादून से पलायन :
उत्तराखंड बनने के बाद से अब तक अहम मुद्दा पलायन रहा है और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन होता है। पहले तो केवल पहाड़ों से पलायन होता था लेकिन अब पलायन आयोग की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि मैदानी इलाकों से भी पलायन हो रहा है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून के छह विकास खंडों में पलायन हुआ है। जिसमें लगभग 10 15% तक ग्रामीणों ने पलायन किया है और पलायन आयोग ने यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भी सौंप दी है। राजधानी देहरादून से पलायन होना बड़ी समस्या बन सकता है। पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में रोजगार और आजीविका के अभाव में लगभग 56.13 प्रतिशत पलायन हुआ है।
Big Revelations From The Commission’s Report : रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में पिछले 10 सालों में 25,781 लोगों ने अस्थायी पलायन किया हैै। तो 2,802 लोग स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं। पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ शरद सिंह नेगी का कहना है कि चकराता, कालसी और विकासनगर में सबसे ज्यादा पलायन हुआ है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने प्रशासनिक भवन क्वार्टर गार्ड और बैरक का किया शिलान्यास, चारधाम यात्रा में सराहा पुलिस कार्य