Big Disclosure Of Police In Mohali Blast : पुलिस ने पंजाब के मोहाली में बीते दिनों हुए इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में ब्लास्ट मामले का बड़ा खुलासा किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने इस हमले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पंजाब के डीजीपी के मुताबिक मोहाली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जसप्रीत सिंह लांडा पंजाब के ही तरनतारन का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Big Disclosure Of Police In Mohali Blast :
इस दिन हुआ था ब्लास्ट :
6 मई की शाम को मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए थे। इसके अलावारॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) को ग्राउंड से शाम करीब 7:45 बजे दागा गया हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बमा दें कि धमाके के बाद से पंजाब पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर है
Big Disclosure Of Police In Mohali Blast : और धमाके वाले बिल्डिंग के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील भी कर दिया गया। वहीं बताया गया है कि ये टारगेटेड नहीं बल्कि रैंडम फायर किया गया था। उधर एनआईए की तरफ है एक टीम को पंजाब इंटेलीजेंस ऑफिस भेजा जाएगा और साथ ही जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें : शापित पेंटिंग खरीदने के बाद इस शख्स की उड़ी नींद, घर लेजाकर हुआ कुछ ऐसा !