Big Announcement Of CM Dhami : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने दो बार समीक्षा करने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने इसके लिए अधिकरियों को भी निर्देश दे दिए है।
Big Announcement Of CM Dhami :
सीएम धामी का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना और स्वनिधि योजना समेत गरीबों के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं की हर महीने दो बार समीक्षा करने से सभी लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश :
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली 13 केंद्रीय योजनाओं पर तेजी से अमल के लिए राज्य सरकार हर 15 दिन में समीक्षा करने जा रही है। सीएम धामी खुद एक-एक विभाग से प्रगति का ब्योरा लेंगे। बता दें कि उत्तराखंड में 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से चलाया जाएगा।
Big Announcement Of CM Dhami : इस अभियान के तहत नए परिवारों के साथ पुराने परिवारों के छूटे हुए सदस्यों के कार्ड बनाए जाएंगे ताकि उन्हें पांच लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकें।
ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, आयोग को भंग करने की सिफारिश की