Asaduddin Owaisi On Purola : उत्तरकाशी के पुरोला में नाबालिग को भगाने की कोशिश का मामला प्रदेश से लेकर केंद्र तक पहुंच गया है। मामले से उपजे विवाद के बीच जहां पुरोला प्रधान संगठन ने 15 जून को महापंचायत का एलान कर दिया है तो वहीं महापंचायत के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी भी इस विवाद में कूद पड़े। ओवैसी के बयान के बाद भाजपा ने भी उन्हें आड़े हाथों लेते पलटवार किया है।
Asaduddin Owaisi On Purola : लोगों की वापसी
महापंचायत के एलान के बाद एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पुरोला विवाद को लेकर हो रही महापंचायत पर तुरंत रोक लगाने की मांग उठाई है। ओवैसी ने भाजपा सरकार से पलायन कर गए लोगों की वापसी का इंतजाम करने का मसला भी उठाते हुए हमला बोला है।
तो वहीं ओवैसी की इस प्रतिक्रिया के बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि ओवैसी की लव जिहाद व लैंड जिहाद की पैरोकारी अस्वीकार्य है।
ये भी पढ़ें : पहलगाम के होटल में लगी भीषण आग, अग्निकांड में बुजुर्ग महिला पर्यटक की मौत