Asaduddin Owaisi Attacked Yogi Govt : गुरूवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कई आरोप दागे। ओवैसी ने योगी सरकार के यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के आदेश पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि
आर्टिकल 30 के तहत मदरसा आते है फिर यूपी सरकार ने क्यों सर्वे का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा ये सर्वे नहीं बल्कि मिनी एनआरसी है। उन्होंने कहा कि कई मदरसा यूपी मदरसा बोर्ड के तहत है और आर्टिकल 30 के तहत सरकार हमारे अधिकारों में दखल नहीं दे सकती इसलिए सरकार मुसलमानों को परेशान कर रही है।
Asaduddin Owaisi Attacked Yogi Govt :
ये मिनी NRC है-ओवैसी :
ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को कोई सहायता नहीं देती तो ऐसे में सर्वे क्यों करा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्राइवेट मदरसे है जिनका सरकार से न ही कोई संबंध और बल्कि यूपी मदरसा बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा कि वह अपना मदरसा खोलते है इस्लामिक तौर तरीकों की पढ़ाई के लिए तो उसका सरकार से कोई लेना-देना ही नहीं है
Asaduddin Owaisi Attacked Yogi Govt : और संविधान के आर्टिकल 30 के तहत अगर वह अपनी पसंद के मदरसे खोले य फिर एजुकेशन इंस्टिट्यूट खोले तो इसे लेकर सरकार सर्वे क्यों कराना चाहती है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सरकार उनको सैलरी दे रही है और न ही सरकार चार साल से मदरसों को सैलरी दे पा रही है।
ये भी पढ़ें : खटीमा गोलीकांड की 28 वीं बरसी आज, सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि