Argument Between Staff And Passengers : दिल्ली हवाईअड्डे पर पटना जाने वाली स्पाइसजेट स्टाफ और यात्रियों के बीच आज सुबह तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दोनों के बीच बहस तब शुरू हुई जब उड़ान में दो घंटे से अधिक की देरी से पैसेंजर भड़क गए और उन्होंने स्टाफ पर आरोप लगाए।
Argument Between Staff And Passengers :
Argument Between Staff And Passengers : तकनीकी खराबी का बनाया बहाना
स्पाइसजेट स्टाफ और यात्रियों के बीच आज सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर तीखी बहस हो गई। जहां यात्रियों ने स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि पहले तो कर्मचारियों ने बताया कि मौसम खराब होने से फ्लाईट को उड़ने में देरी हो रही है लेकिन बाद में तकनीकी खराबी का बहाना मार दिया।
दिल्ली पटना फ्लाईट संख्या 8721 ने नई दिल्ली में हवाई अड्डे से शुक्रवार सुबह 7:20 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन विमान 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ा। फिलहाल इस मामले में स्पाइसजेट की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की है।
Argument Between Staff And Passengers :
यह भी पढ़े : बाल विवाह के खिलाफ एक्शन में असम सरकार, एक ही दिन में 4000 केस दर्ज