Ankita Bhandari Murder Case : पौड़ी पुलिस अब उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने जा रही है जो अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े कर रहे है। इतना ही नहीं पुलिस उन लोगों पर भी शिकंजा कसेगी जो लोगों को भ्रामक सूचना देकर बरगलाने का काम कर रहे है।
Ankita Bhandari Murder Case : एसआईटी पर उठ रहे सवाल
पुलिस भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाने जा रही है। खबरें है कि कुछ लोग अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी पर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे है और लोगों को भ्रामक सूचना देकर बरगलाने का काम कर रहे है। जिसके चलते अब पुलिस जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी। मर्डर मिस्ट्री पर पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि एसआईटी और जिला पुलिस की टीम मर्डर मिस्ट्री के हर पहलू की जांच बखूबी तरीके से कर रही है और अब तक कई सबूत एसआईटी जुटा चुकी है।
उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य मीडिया पोर्टल एसआईटी की जांच पर सवाल खड़े कर रहे है और जनता को भ्रामित भी कर रहे है ऐसे में पुलिस अब उन लोगों से भी अपील कर रही है कि बिना तथ्यों के इस तरह की भ्रामिक सूचना फैलाना बंद कर दें अन्यथा पुलिस को कानूनी कार्यवाई ऐसे लोगों के विरूद्ध करेगी जो जनता को इस केश में गुमराह कर रहे है।
ये भी पढ़ें : टीचर ने बच्चों के सामने पी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आए डीएम