Ammi Abbu Printed In Book : देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी किताब को लेकर विवाद छिड़ गया है। अंग्रेजी किताब में छपे अब्बू मम्मी को लेकर सियासत गरमा गई है। देहरादून डीएम ने अभिभावक की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
Ammi Abbu Printed In Book : अभिभावक ने की शिकायत
आईसीएससी बोर्ड के कक्षा दो की अंग्रेजी की किताब में एक पाठ में माता पिता की जगह अब्बू अम्मी शब्द होने से विवाद बढ़ गया है। अभिभावक ने देहरादून जिलाधिकारी के पास आपत्ति जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए है। उधर प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि उन्होंने किताब का पाठ पढ़ा और उसमें पात्र आमिर अम्मी अब्बू बोल रहा है। उन्होंने कहा कि शब्द को लेकर आईसीएससी बोर्ड से बात की जाएगी और कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल को बुलाकर एक मीटिंग भी की जाएगी।
Ammi Abbu Printed In Book : बता दें कि अभिभावक मनीष मित्तल ने देहरादून डीएम सोनिका से शिकायत में कहा कि अचानक बच्चे से पूछा तो पता चला कि उसकी किताब में ऐसा छिपा है जिसके बाद अभिभावक ने डीएम से पाठ को हटाए जाने की मांग की।
ये भी पढ़ें : शेक्सपियर की जगह छात्र पढ़ेंगे चेतन भगत, डीडीयू ने शुरू की पहल