Amit Shah Visit Canceled : रामनवमी के दिन कई जगहों पर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है। सासाराम में तनाव फैलने के कारण कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट पर भी पाबंदी लगाई गई है।
Amit Shah Visit Canceled : इंटरनेट किया बैन
सासाराम में शोभा यात्रा निकालने के दौरान उपद्रवियों ने पथराव किया जिसके बाद से लगातार हिंसा बढ़ रही है। वहीं तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा भी रद्द कर दिया गया है और तनाव के कारण इंटरनेट बैन के साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह के दौरे के कारण हिंसा साजिशन फैलाई गई है।
बीजेपी का कहना है कि बिहार सरकार हमारे कार्यक्रम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सासाराम में सम्राट अशोक जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आना था लेकिन धारा 144 लागू होने के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : मस्जिद के बाहर आपस में भिड़े दो समुदाय, बाइक स्टैंड के बाद मचा बवाल