Akshay Kumar Met CM Pushkar : सीएम पुष्कर सिंह धामी से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम आवास देहरादून में मुलाक़ात की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने समेत विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने फिल्म शूटिंग के लिए कई सुविधाएं दी हैं।
सुविधाओं का विस्तार करते हुए प्रक्रिया को आसान किए जाने से आज उत्तराखंड देश का नया शूटिंग डेस्टिनेशन बन गया है। उत्तराखंड को एक बड़े डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।
Akshay Kumar Met CM Pushkar :
यही नहीं सीएम ने ये भी कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौन्दर्य शूटिंग के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है और यही वजह है की फिल्मों की शूटिंग के लिए कई कलाकार उतराखंड का रूख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकार की यही कोशिश रहेगी की फिल्म उद्योग को राज्य में और ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
Akshay Kumar Met CM Pushkar :
सीएम ने बताया कि इसके लिए नई फिल्म नीति पर भी काम किया जा रहा है। बता दें कि इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम धामी को बताया कि उन्होंने मंगलवार को ही श्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए। जिसके लिए उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से जुड़े बेहतर काम की सराहना की।
ये भी पढ़ें : टिहरी विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराने को लेकर HC सख्त, सरकार और एमडीडीए को दिए ये निर्देश