Agneepath Protest In Uttarakhand : केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद उत्तराखंड के साथ ही देश के 10 राज्यों में इसका विरोध जारी है। वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज युवाओं ने तिरंगे के साथ सड़कों पर उतर कर अग्निपथ का विरोध किया।
Agneepath Protest In Uttarakhand :
पुलिस का लाठीचार्ज :
हल्द्वानी में युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर जमकर बवाल किया। युवाओं ने तिरंगे के साथ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए युवाओं ने तिकोनिया चौराहे पर जाम लगाया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इस विरोध के चलते पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं हालत बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी की। इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के साथ ही पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए पुतला भी फूंका।
Agneepath Protest In Uttarakhand : इतना ही नहीं युवाओं ने योजना के विरोध प्रदर्शन से शहर के कई इलाकों में 1 घंटे से ज्यादा जाम भी लगा रहा जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जहां पुलिस ने कुछ युवाओं को हिरासत में लिया है। तो 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाये सवाल