Action Plan In Uttarakhand : चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए प्रदेश में एक्शन प्लान बनाया जाएगा जिसके लिए विभागीय स्तर पर कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष के कारणों का पता लगाया जा रहा है जिसके बाद जल्द ही एक्शन प्लान को बनाया जाएगा।
Action Plan In Uttarakhand :
सीएम के निर्देश के बाद बनेगा प्लान-सिन्हा :
प्रदेश के वाइल्ड लाइफ चीफ समीर सिन्हा ने कॉर्बेट कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड का वातावरण वन्य जीवों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है इसके चलते कॉर्बेट समेत उत्तराखंड के सभी वन प्रभागो में वन जीवों की संख्या में इजाफा हुआ है। वन्य जीवों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश भर में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं कई गुना बढ़ गई है।
Action Plan In Uttarakhand : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी विभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष के कारणों का पता लगाया जा रहा है जो क्षेत्र मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना ग्रसित होगा उस क्षेत्र में उसी आधार पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोका जा सकें।
ये भी पढ़ें : मसूरी में लोगों का जीना बेहाल, लगा कूड़े का अंबार