ACP Charged With Molestation : औरंगाबाद में क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे पर दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगा है। देर रात लिफ्ट लेकर दोस्त की गाड़ी से घर जाते समय का ये मामला बताया जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
ACP Charged With Molestation : खबर विस्तार से
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में छेड़खानी का एक नया मामला सामने आया है। जहां शहर क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे पर शराब के नशे में दोस्त की पत्नी के साथ छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित पति का आरोप है कि क्राइम ब्रांच के एसीपी विशाल ढुमे शनिवार रात को होटल पहुंचे और उनकी मुलाकात हुई। शराब के नशे में एसीपी ने कहा कि उनके पास गाड़ी नहीं है तो वो उन्हें लिफ्ट दे दे। दोस्त ने भी विशाल को अपनी गाड़ी की पिछली सिट पर बैठा दिया। जिसके बाद एसीपी ने छेड़खानी करते हुए उसकी पत्नी की पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया।
वहीं विरोध करने पर एसीपी विशाल ने पहले गुंडागर्दी की और फिर मारपीट में उतर गया। उधर पुलिस ने पड़ित पक्ष की शिकायत के बाद आरोपी एसीपी विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : पटवारी पेपर लीक पर अजय भट्ट का बयान, फल होता तो चख लेते