Accused Of Ruining The Property Of The Temple : लक्सर में क्षेत्र के कुछ लोगों ने लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से मुलाकात कर कुछ लोगों द्वारा महाभारतकालीन पंचलेशवर शिव मंदिर की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है। उधर SDM ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है।
Accused Of Ruining The Property Of The Temple :
मंदिर प्रबंधन समिति होगी गठित! :
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग पंचेवली गांव के पास में स्थित महाभारतकालीन पंचलेशवर शिव मंदिर की संपत्ति खुर्दबुर्द करने की साजिश रच रहे है। उन्होंने कहा कि देश में ये एक ऐसी जगह है जहां गंगा की धारा उल्टी तरफ बहती है। दूरदराज तक के लाखों लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी है। उन्होंने का कि मंदिर के नाम पर लगभग पांच सौ बीघा खेती की जमीन है इसमें से लगभग चार सौ बीघा जमीन पहले ही लोगों ने कब्जा की हुई है।
Accused Of Ruining The Property Of The Temple : लेकिन अब कुछ गलत लोग बाकी की सौ बीघा जमीन को भी खुर्दबुर्द करने की साजिश रच रहे है। उन्होंने पैमाइश कर मंदिर की सारी जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार या तहसील के किसी दूसरे अधिकारी की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन समिति गठित की जाए। वहीं SDM ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा देकर युवाओं को वापस भेज दिया।
ये भी पढ़ें : युवा क्रिकेटर से मारपीट और वसूली का मामला, सीएयू के सचिव समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज