A Man Climbed Without His Legs : कहते हैं न अगर दिल में जज्बा हो और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो आपको आपकी मुकाम हासिंल करने से कोई नहीं रोक सकता।
फिर चाहे अपामें कोई मुसीबत ही क्यों न आई हो लेकिन आप उस मुसीबत को भी अपनी ढाल बनाकर लक्ष्य प्राप्ती की ओर बढ़ जाते हो। ऐसा ही कुछ कर दिखाया इंग्लैंड के रहने वाले 57 साल के पॉल एलिस ने। जिसने दोनों पैर गंवाने के बावजूद भी यूके की सबसे ऊंची पर्वत चोटी की चढ़ाई रेंगकर पूरी कर मिसाल पेश की।
A Man Climbed Without His Legs :
मात्र 12 घंटे में पूरी की चढ़ाई :
यूके की जिस पर्वत चोटी को पॉल ने रेंगकर पूरा किया है उस बेन नेविस की ऊंचाई 4 हजार 413 फीट है लेकिन हैरत की बात ये हैं कि पॉल एलिस ने मात्र 12 घंटे में यह चढ़ाई रेंगकर पूरी कर ली जिसने अच्छे खासे स्वस्थ व्यक्ति को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि पॉल इंग्लैंड दो बच्चों के पिता हैं और चेशायर के विडन्स में रहते हैं। पॉल का कहना हैं कि उनके लिए चढ़ाई पूरी करना काफी मुश्किल भरा था।
A Man Climbed Without His Legs : इस चढ़ाई पूरी करने के बाद उनके घुटने में सूजन भी आ गई और उनकी कमर का दर्द भी काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि वह लोगों को संदेश देना चाहते थे कि पैरों से लाचार शख्स कुछ भी कर सकता है बस जरूरत हैं तो खुदपर विश्वास रखने की और लक्ष्य को पाने की।
ये भी पढ़ें : एक समय में सुसाइड करना चाहते थे मनोज बाजपेयी, आज हैं बड़ा नाम