Sharad Pawar On Jpc : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जेपीसी के बयान पर अपनी सफाई दी है। शरद पवार का कहना है कि जेपीसी से निष्पक्ष जांच नहीं होगी और सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। जबकि शरद पवार ने अपने बयान में कहा था कि ऐसा लगता है कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अडानी समूह को निशाना बनाया गया था।
Sharad Pawar On Jpc : सच्चाई नहीं आएगी सामने
शरद पवार ने अपने उस बयान पर यू टर्न लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि हिंडबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में अडानी समूह को निशाना बनाया गया था। ऐसे में अब जेपीसी के बयान पर शरद पवार ने सफाई देते हुए कहा है कि जेपीसी से सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी। उन्होंने कहा कि जेपीसी में 21 में से 15 सदस्य टीम के सत्ताधारी पार्टी के ही होंगे और ज्यादातर लोग सत्ताधारी पार्टी के हो वहां देश के सामने सच्चाई आ पाना थोड़ा मुश्किल है।
Sharad Pawar On Jpc : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि एक जमाना ऐसा भी था जब सत्ताधारी पार्टी की अलोचना करने के लिए टाटा-बिड़ला का नाम लेते थे और टाटा का देश में योगदान भी है लेकिन आजकल अंबानी, अडानी का नाम लेते हैं उनका देश में क्या योगदान है।
ये भी पढ़ें : यशपाल आर्य का बयान, राहुल गांधी के सवालों से बौखलाई बीजेपी