Cm Dhami Instructed : उत्तराखंड में हो रही बेमौसम बारिश लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। जहां बेमौसम बरसात के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है तो वहीं पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। ऐसे में फसलों को हुए नुकसान पर सीएम धामी ने अधिकारियों को नुकसान के आंकलन के निर्देश दिए हैं। तो वहीं सीएम धामी का कहना है कि बारिश का चार धाम यात्रा पर असर नहीं पड़ेगा।
Cm Dhami Instructed : किसानों को हुए नुकसान का आंकलन
24 घंटे के दौरान प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार देर शाम स्थितियों का जायजा लेने के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों को किसानों की फसलों के नुकसान के आकलन करने के लिए निर्देश दिए। सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ ही सभी जिलाधिकारियों से बात करने को भी कहा है।
Cm Dhami Instructed : भारी बारिश के चलते पुनर्निर्माण कार्य भी ठप हो गए है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है और मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्री और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने पीएम मोदी पर फिर उठाए सवाल, देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना जरूरी