Income Tax Department Sent Notice : रुड़की में इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मजदूर को 70 लाख का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद जहां दिहाड़ी मजदूर के होश उड़ गए तो वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Income Tax Department Sent Notice : दिल्ली में फर्म रजिस्टर
दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग के 70 लाख रुपए का नोटिस भेजने का मामला सामने आया है। आयकर विभाग का कहना है कि संबंधित के नाम पर दिल्ली में फर्म संचालित है और फर्म ने मजदूर सुनील का पैन कार्ड लगाकर उसी के नाम पर जीएसटी नंबर भी लिया है और इस फर्म का अन्य फर्म के साथ लाखों रुपए का लेनदेन हो रहा है जिसके बाद उन्होंने यह नोटिस जारी किया है।
सुनील कुमार ने मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि किसी ने उसके पैन कार्ड का गलत उपयोग किया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि सुनील कुमार के नाम पर दिल्ली में फर्जी फर्म खुली है और इस फर्म की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा, कुछ देर बाद मिली जमानत