Kailash Rautela Accused Municipality : लोक निर्माण विभाग और नैनीताल नगर पालिका पर 30 लाख के गबन करने का मामला सामने आ रहा है। जहां नैनीताल सभासद कैलाश रौतेला ने लोक निर्माण विभाग और नैनीताल नगर पालिका के अधिकारियों पर 30 लाख को गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है। कैलाश रौतेला ने नगरपालिका कार्यालय के बाहर भजन गाकर जनता के पैसों में हुई सेंधमारी के विरोध में प्रदर्शन किया।
Kailash Rautela Accused Municipality : भजन गाकर खोला मोर्चा
नैनीताल सभासद कैलाश रौतेला ने दोनों विभागों पर 30 लाख के गबन का आरोप लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय के बाहर जनता के पैसे की बंदरबांट के विरोध में प्रदर्शन किया। कैलाश रौतेला का कहना है कि दोनों सरकारी कार्यालय ने जनता के पैसों में सेंधमारी की है। उन्होंने कहा कि कृष्णापुर क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम आवास योजना से वर्ष 2008—09 में गरीब परिवारों के लिए आवासीय कॉलोनी का निमार्ण हुआ था। जिनमें से लोक निर्माण विभाग के पास 59 लाख रुपए बचे थे इन पैसों का प्रयोग बच्चों के लिए पार्क, सामुदायिक भवन समेत अन्य चीजों के लिए किया जाना था लेकिन आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बचे 30 लाख रूपए नगरपालिका के खाते में जमा किए गए हैं। इतना ही नहीं सभासद कैलाश ने दोनों विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द निर्माण कार्य के बजट को सार्वजनिक कर जनहित के कार्यों को करें नहीं तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाद उग्र आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें : धामी की शतकीय पारी को जश्न के रूप में मनाएगी भाजपा, जानें कौन—कौनसे कार्यक्रम होंगे आयोजित