Vikasnagar Encroachment Remove : उत्तराखंड के विकासनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस, प्रशासन और जल विद्युत निगम की टीम की शक्ति नहर के किनारे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई दूसरे दिन भी चल रही है।अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 8 जेसेबी लगाई गई है और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
Vikasnagar Encroachment Remove : दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी
शक्ति नहर किनारे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए जल विद्युत निगम की टीम, पुलिस और प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। शनिवार को जल विद्युत निगम ने अपनी जमीन से खुद कब्जा हटाने के लिए आखिरी नोटिस देकर 24 घंटे का समय दिया था जिसके बाद रविवार से अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया गया। जल निगम का कहना है कि शक्ति नहर की दोनों किनारों पर करीब 600 अवैध निर्माण गिराए जाने हैं जिसके लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। कार्रवाई के पहले चरण में करीब 300 निर्माण गिरा दिए गए हैं और शेष निर्माण पर आज कार्रवाई की जा रही है।
Vikasnagar Encroachment Remove : बता दे कि डाकपत्थर से कुल्हाल तक 15 किमी लंबी शक्ति नहर के दोनों किनारों पर जल विद्युत निगम की 15 एकड़ जमीन पर बस्तियों को खाली कराने की कार्रवाई 2018 में नोटिस के बाद शुरू हुई। एक और 3 मार्च को नोटिस दिए गए लेकिन 9 कब्जाधारियों के हाई कोर्ट जाने पर निगम ने नोटिस वापस ले लिए जिसके चलते याचिका निरस्त हो गई जबकि शनिवार सुबह कब्जाधारियों को निगम ने 24 घंटे बस्तियों खाली करने के नोटिस दिए थे।
ये भी पढ़ें : बाबा रामदेव का विवादित बयान, एलोपैथी को जमीन में गाड़ देंगे