Congress On Junior Assistant Exam : 5 मार्च को लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा में उठे सवालों पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य सरकार और लोक सेवा आयोग पर तीखा हमला बोला है। गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि जो सरकार एक भर्ती परीक्षा ठीक तरह से नहीं करा पा रही है उस सरकार को सत्ता पर काबिज रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
Congress On Junior Assistant Exam : नहीं बदले सीरियल नंबर
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जब से पिछले 6 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्तारूढ़ हुई है राज्य में अनेकों भर्ती परीक्षाएं लीक हुई और उनमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकार्यों की संलिप्तता पाई गई।
वही कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा के पेपर सेट देखकर ऐसा लग रहा था की वह एक दूसरे की जेरॉक्स कॉपी हैं। प्रश्नपत्र में 1 से 100 तक जितने भी सवाल पूछे गए थे उनका सीरियल नंबर तक नहीं बदला गया था।
ये भी पढ़ें : पांच करोड़ का पानी गटक गया सरकारी विभाग, भुगतान करने से कर रहा परहेज