Shankar Mahadevan Birthday : आज जन्मदिन है बॉलीवुड के उस दिग्गज संगीतकार का जिसने अपने ब्रेथलैस गाने से सभी को ब्रेथलेस कर दिया। बॉलीवुड को ऐसे—ऐसे हिट गाने दिए जिन्होंने उनको भी संगीत जगत में सुपरहिट कर दिया जी हां हम बात कर रहे हैं लेजेंडरी सिंगर और कंपोज़र शंकर महादेवन की जो आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए आज इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनीयर से संगीत जगत तक इनका कैसा रहा सफर
5 साल की उम्र में ही वीणा बजाते थे शंकर
शंकर महादेवन का जन्म 3 मार्च 1967 सरसठ को चेम्बूर, मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय और कर्नाटक संगीत को सीखना कर दिया था और महज़ 5 साल की उम्र में शंकर वीणा बजाया करते थे। शंकर महादेवन ने अपनी स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद 1988 अठसी में मुंबई विश्वविद्यालय से संबद्ध नवी मुंबई में रामराव आदिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर विज्ञान और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और आगे चलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनीयर बन गए और एज कंपनी में काफी समय तक सॉफ्वेयर इंजीनियर के रूप में काफी समय तक काम किया।
Shankar Mahadevan Birthday :
लंबे समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर किया काम
उम्र बढ़ने के साथ—साथ वो वक्त आया जब शंकर महादेवन ने अपनी पत्नी संगीता को अपना जीवन साथी बनाया। यही नहीं संगीता के जिंदगी में आने के बाद एक बार फिर संगीत ने भी शंकर की जिन्दगी में दोबारा वापसी की। शादी के बाद शंकर ने तय किया की वह संगीत की दुनिया में ही अपना करियर बनाएंगे जिसमें उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया। बस फिर क्या था यहा से शुरू हुई शंकर की कामयाबी की दास्तान।
Shankar Mahadevan Birthday :
Shankar Mahadevan Birthday:
1998 में ब्रेथलेस एल्बम से सभी को बनाया दीवाना
शुरुआती दौर में फिल्म जगत में काफी स्ट्रगल के बाद आखिरकार 1998 में शंकर महादेवन ने अपनी पहली एल्बम ब्रेथलेस निकाली जिसने रातों रात उन्हें स्टार बना दिया। शंकर ने इस गाने में लगभग 3 मिनट तक बिना सांस लिए गाना गाकर सभी को अपना दीवाना बना लिया और यही से शुरू हुई शंकर के फर्स से अर्श की कहानी। ब्रेथलेस के बाद शंकर महादेवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एहसान, लॉय के साथ एक टीम का हिस्सा बने जिन्होंने बॉलीवुड जगत को कई सुपरहिट म्यूजिक प्रदान किए। शंकर के द्वारा रचित फेमस गीतों की बात करें तो उनमें ब्रेथलेस, देसी गर्ल, कजरा रे, माही वे, मितवा जैसे कई सुपरहिट गाने शामिल है।
Shankar Mahadevan Birthday :
ये भी पढ़ें : धीमे ज़हर से लता जी को मारने का किया गया था प्रयास, खुद बताई थी आप बीती, पढ़े
Shankar Mahadevan Birthday : कई राष्ट्रीय अवार्ड को कर चुके हैं अपने नाम
यही नहीं संगीत जगत में अपने अहम योगदान के लिए शंकर को कई बड़े अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है जिनमें कई राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल है फेहरिस्त पर नजर डालें तो-
सन् 2000 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
2004 में कल हो ना हो गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार।
2003 में इसी गाने के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन फिल्मफेयर अवॉर्ड
2003 में ही बंटी और बबली गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देश फिल्मफेयर अवॉर्ड
2005 में एक बार फिर बंटी और बबली गीत के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड
2008 में सुपरहिट फिल्म तारे जगीन पर के मॉं सॉंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
2008 में आंध्र प्रदेश राज्य फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक
2008 में केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के लिए
2009 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड
2009 में एशियानेट फिल्म पुरस्कार
इनके अलावा भी शंकर ने कई अहम अवार्डस को अपने नाम किया है। यही नहीं शंकर ने एक म्युजिक अकेडमी की स्थापना भी की है जो देश विदेश के बच्चों को संगीत का ज्ञान देती है।