BSF Found A Tunnel : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ के जवानों को सीमा पर एक सुरंग मिली है।
आशंका जताई जा रही है कि इस सुरंग से आतंकी संगठन घुसपैठ कर सकता था। वहीं बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू का कहना है कि सांबा में बाड़ के पास एक संदिग्ध सुरंग पाई गई है। ये सुरंग 150 मीटर लंबी और 2 फुट चौड़ी है
BSF Found A Tunnel :
बड़ी साजिश नाकाम :
आशंका जताई जा रही है कि इस सुरंग पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से खुद ही गई थी कहा तो यह भी जा रहा है इसके मिल जाने से आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। बीएसएफ का कहना है कि यह सुरंग सांबा सेक्टर में मिली है और इसे कुछ समय पहले ही खुद आ गया है जिसमें 21 रेत के थैले भी बरामद हुए हैं।
BSF Found A Tunnel : जम्मू कश्मीर के अंदर बीएसएफ ने लगभग डेढ़ साल में 5 सुरंगों को खोजा निकाला है। सूत्रों की मानें तो इस सुरंग से आतंकी घुसपैठ हो सकती थी लेकिन अभी तक इस सुरंग से किसी के भी आतंकी घुसपैठ की सूचना नहीं मिली है।
BSF Found A Tunnel :
इससे पहले भी बीएसएफ ने कई सुरंगों का पता लगाया है। साल 2020 में भी सांबा सेक्टर में ही एक अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरंग मिली थी। जिससे चार आतंकियों ने देश में घुसपैठ की थी हालांकि ये सभी आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने इस पार्क के निर्माण के लिए डीएम और सरकार से मांगा जवाब