Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया जहां पिकअप और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था की पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है।
Chhattisgarh Road Accident :
Chhattisgarh Road Accident : सीएम ने जताया दुख
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के खमरिया गांव के पास गुरुवार देर रात पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत से 11 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होने के लिए खिलोरा गांव से अर्जुनी गांव आए थे। करीब 12:00 बजे खमरिया में डीपीएस स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गये।
Chhattisgarh Road Accident :
हादसे के बाद देर रात भाटापारा पुलिस ने घटना में दबे हुए घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा की बीती रात बलौदाबाजार भाटापारा मार्ग में सड़क हादसे में 11 लोग की मौत के समाचार बेहद दुखद है और ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता देने के भी निर्देश दिए।
Chhattisgarh Road Accident :
यह भी पढ़े : हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रिहा हुए पवन खेड़ा, दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार