CBI On Mehul Choksi : पीएनबी बैंक घोटाले में फंसे मेहुल चोकसी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
CBI On Mehul Choksi :
CBI ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एक और केस दर्ज किया है। सीबीआई ने ये मुकदमा मेहुल चोकसी और उसकी कंपनी गीतांजलि जेम्स के खिलाफ दर्ज किया है। इनपर आरोप हैं कि मेहुल और उसकी कंपनी ने 2014-18 के बीच सरकारी कंपनी इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (आईएफसीआई) से 22 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की है।
चोकसी हो चुका हैं भगोड़ा घोषित :
CBI On Mehul Choksi : सीबीआइ और ईडी ने PNB से करीब 13,500 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी के मामले में मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित किया है। सीबीआइ ने बैंक फ्राड हुए मामले में मेहुल, फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अलावा कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और अलग—अलग आरोप पत्र भी दाखिल किए। बता दें कि चोकसी भारत से फरार होने के बाद एंटीगा और बारबुडा में रह रहा था। जिसके बाद चोकसी की तलाशी ली गई और बाद में एजेंसियों द्वारा उसे पकड़ लिया गया।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट पर यूपी सीएम योगी का बयान, कहा—कोयले की ढुलाई के लिए सड़क का भी हो इस्तेमाल