Congress Protest Cm Dhami Visit : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर है। तो वहीं सीएम धामी के दौरे से पहले कांग्रेसियों और गोला नदी संघर्ष समिति ने हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विरोध बढ़ता देख पुलिस फोर्स ने यूथ कांग्रेसियों समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
Congress Protest Cm Dhami Visit : हिरासत में प्रदर्शनकारी
हल्द्वानी में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम धामी के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध करने वाले यूथ कांग्रेस और गोला नदी संघर्ष समिति के कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे से पहले युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और गोला नदी संघर्ष समिति ने काले झंडे लेकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक दिया और इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस फोर्स की नोकझौंक भी हुई।
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू का कहना है की जनता प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई से त्रस्त हैं और युवाओं के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है ऐसे में सीएम को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने थाने में मनाया जन्मदिन का जश्न, कांग्रेसियों ने जताई कड़ी आपत्ति