Pariksha Par Charcha 2023 : आज 27 जनवरी को पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 38.8 लाख छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा की । परीक्षा पे चर्चा के इस छठे संस्करण में सरकारी और गैर — सरकारी दोनों ही तरह के स्कूल जुड़े। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के विषय में एक किताब एग्ज़ाम वॉरियर्स भी लिखी है।
Pariksha Par Charcha 2023 : दिए सफलता के गुरुमंत्र
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने जहाँ परीक्षा में सफलता का गुरु मंत्र दिया तो वहीं छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का उत्तर सीधे पीएम मोदी से लिया । परीक्षा पर चर्चा 2023 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक परीक्षा दें और ज़िदगी निकल जाए ऐसा संभव नहीं है। आज कल के दौर में तो हर रास्तों में परीक्षा से गुजरना पड़ता है और तुम जिंदगी की परीक्षा में फंसे रहोगे । याद रखना कि नकल से किसी की जिंदगी नहीं बनती । जो मेहनत करते हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मेहनत आपकी जिंदगी में रंग लाएगा। कोई कुछ नंबर ज्यादा ले आएगा, पर आपकी जिंदगी में रुकावट नहीं बन पाएगा।
Pariksha Par Charcha 2023 :
38.80 छात्रों को किया संबोधित
परीक्षा पे चर्चा में इस वर्ष हिस्सा लेने वालों कि संख्या 38.80 लाख थी जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है। इसमें से 16 लाख छात्र राज्य बोर्डों से हैं। बता दें के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी से पूछे जाने के लिए उन्हें 20 लाख से भी ज्यादा सवाल भेजे गए हैं । एनसीआरटी ने इनमें से प्रश्नों को चुनकर पीएम के लिए शॉर्टलिस्ट किया था जिनका जवाब पीएम मोदी ने दिया।
Pariksha Par Charcha 2023 :
परीक्षा पे चर्चा जो कि एक सालाना कार्यक्रम है जहां पीएम मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। साथ ही मोदी परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से जुड़े छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं। इन सवालों में शामिल हैं — स्ट्रेस मैनेजमेंट, परिवार के दबाव, परीक्षा के दौरान फिट कैसे रहें जैसे अनेक विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं।
Pariksha Par Charcha 2023 : एक्ज़ाम का डर सताए तो क्या हैं उपाय
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान कहा कि आपके सवालों का जवाब देना भी मेरे लिए एक परीक्षा जैसी ही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने छात्रों को 5 ऐसा बातें बताई जो की किसी मंत्र के समान हैं। जिन्हें छात्रों के साथ — साथ अभिभावको और पेरैंटस को भी समझना चाहिए ।
Pariksha Par Charcha 2023 : क्या आपका गैजेट आपसे ज्यादा समझदार है?
पीएम मोदी ने आज की पीढ़ियों के गैजेट्स के इस्तमाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम गैजेट्स को अपने से ज्यादा स्मार्ट मानते हैं जबकी ऐसा नहीं है , गैजेट आपसे स्मार्ट नहीं हो सकता । आप जितने स्मार्ट होगें आप उसी तरीके से गैजेट्स को यूज़ करेगें ।
Pariksha Par Charcha 2023: ज़िंदगी में शॉर्टकट क्यों अपनाना?
परीक्षा में होने वाली नकल नर उन्होंने कहा कि मेहनत वाला छात्र सोचता है कि मैं इतनी मेहनत करता हूँ और इतने में अगला चोरी कर नकल करके काम चला लेता है । ज़िंदगी बदल चुकी है जो कड़ी मेहनत करते हैं, उनसे कहूंगा कि आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी
Pariksha Par Charcha 2023 : सामान्य लोग ही करते हैं असाधारण काम
पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादातर लोग सामान्य होते हैं असाधारण लोग बहुत कम होते हैं। जहाँ उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अर्थशास्त्र के बारे में कोई ज्ञान नहीं था लेकिन अगर आज के भारत की आर्थिक तुलना अन्य देशों के साथ की जाए तो भारत को एक आशा की किरण के रुप में देखा जा सकता है।
Pariksha Par Charcha 2023 : पहले ये समझें की आलोचना कौन कर रहा है
मोदी ने कहा कि ये समझना जरुरी है की आलोचना कौन कर रहा है। अगर आनका दोस्त कुछ सकारातमक भाव से कहता है तो ये आलोचना है लेकिन कोई गैर बोलता है तो वो भी बिना कुछ जाने तो ये टोकाटोकी है।
यह भी पढ़ें : भविष्य से आए इस शख्स ने किए खुल्लासे, जानकर पूरी दुनिया है हैरान