Girl Found Hidden Camera In Bathroom : मकान मालिक ने किराएदार के बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, ऐसे मिली जानकारी और फिर हुआ ये..
आजकल युवा लोग पढ़ाई और नौकरी करने के लिए अपने घर—परिवार से दूर दूसरे शहरों में रह रहे हैं। ऐसे में कई बार उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ जाते हैं। और अगर बात घर से दूर रह रही जवान बेटी की हो फिर तो अभिभावाकों को उनकी सुरक्षा की चिन्ता लाज़मी है।
Girl Found Hidden Camera In Bathroom : बेटी कहाँ रहेगी, ये सवाल सबसे पहले ज़हन में आता है कुछ इसी भरोसे को तारतार करने का मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा से प्रकाश में आया है जहां एक मकान मालिक ने अपने किराए पर रह रही एक लड़की के बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाया हुआ था। कैमरा लगे होने का पता तब चला जब लड़की ने बाथरूम में चैकिंग की। इस दौरान लड़की को बाथरूम में कैमरा लगे होने की जानकारी मिली।
Girl Found Hidden Camera In Bathroom :
पुलिस ने मकान मालिक पर की चालानी कार्रवाई
उत्तराखण्ड के अलमोड़ा जिले से एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नगर में किराए पर रह रही एक युवती को अपने कमरे के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा मिला जिसकी शिकायत उसने नगर कोतवाली में दर्ज कराई। जांच में पता चला की कैमरा मकान मालिक द्वारा लगाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी मकान मालिक का चालान काटा। साथ ही पुलिस ने युवती के घर पहुँच कर जाँच की जिसमें कैमरा और डीबीआर बरामद हुआ।
Girl Found Hidden Camera In Bathroom :
पीड़ित युवती ने पर्सनल वीडियो बनाने की नीयत का लगाया आरोप :
पीड़ित लड़की ने मकान मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मकान मालिक ने उसकी पर्सनल वीडियो बनाने के लिए गुपचुप तरीके से बाथरूम में कैमरा लगाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मकान मालिक पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही मकान मालिक को सख्त हिदायद दी है।
यह भी पढें : आर्थिक संकट के बाद बिजली कटौटी से बढ़ी पाक की मुश्किलें, मोमबत्ती के सहारे जीवन यापन कर रहे लोग