Patwari Paper Leak Case : उत्तराखंड में जहां अभी यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का विवाद थमा नहीं था कि अब प्रदेश में पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले ने सरकार की परेशानियां बढ़ा दी है। पटवारी भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्ष का कहना है सरकार के लिए शर्मनाक की बात है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक होने के बाद तमाम लोग जेल में बंद है उसके बावजूद जवाबदेह पदों पर बैठे लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
Patwari Paper Leak Case : शर्मनाक बात
पटवारी भर्ती परीक्षा लीक मामले के बाद एक बार फिर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी सरकार पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रही है। कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि लगातार हो रहे पेपर लीक से सरकार पर सवाल उठ रहे है और युवाओं को धोखा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब तक सरकार में बैठे हुए जवाबदेय अधिकारी जेल नहीं जाएंगे तब तक मामलों को रोक पाना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए कि आखिर पटवारी पेपर लीक कैसे हुआ। वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आम आदमी पार्टी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। आप पार्टी का कहना है कि सरकार के अंदर जो भ्रष्टाचार व्याप्त है यह उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में नकल माफिया बेखौफ है।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में ट्रक और बस की आपस में भिड़ंत, हादसे में 10 साईं भक्तों की मौत