Mining Mafia Tried To Crush Sdm : उधमसिंह नगर में खनन माफियाओं के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। काशीपुर में तो खनन माफियाओं का बोलबाला इतना बढ़ गया है कि माफिया अब जानलेवा हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहे है। तो वहीं खनन माफिया ने काशीपुर के एसडीएम को कुचलने का प्रयास किया।
Mining Mafia Tried To Crush Sdm : जांच करने निकले
काशीपुर एसडीएम आज उस समय बाल बाल बच गए जब खनन माफिया ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एसडीएम अभय प्रताप सिंह खनन की जांच करने के लिए निकले थे कि माफियाओं ने उनको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। वहीं एसडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है।
एसडीएम के वाहन चालक दीपक कुमार ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उधमसिंह नगर के डीएम के आदेश पर काशीपुर एसडीएम अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जैतपुर कुंडेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चेकिंग कर रहे थे कि तभी क्रेटा वाहन के चालक ने जानबूझकर एसडीएम काशीपुर को टक्कर मारने की नियत से गाड़ी दौड़ा दी लेकिन काशीपुर एसडीएम बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : अपनी ही सरकार की पॉलिसी पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल, नजूल भूमि पर जताई आपत्ति