Liquor Mafia Attack On Police : बिहार में शराब कांड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर कारोबारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए है जबकि पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
Liquor Mafia Attack On Police : 70 से अधिक मौत
70 से अधिक मौते के बाद बिहार में पुलिस शराब माफिया पर छापेमारी करने पहुंची लेकिन उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारियों ने हमला कर दिया। इस हमले रामनगर थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार अरुण समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बगहा के रामनगर में शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारियों ने हमला बोला।
छापेमारी में अचानक महिलाओं ने पुलिस टीम पर अटैक कर दिया और कारोबारियों की ओर से टीम पर पत्थरबाजी की गई। उधर पुलिस ने मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लेकर जांच जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें : लोकसभा में गढ़वाल सांसद तीरथ ने उठाया केवी में कर्मचारियों की पोस्टिंग पर सवाल, मिला जवाब