Bihar Chhapra Hooch Tragedy : बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सारण के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर पुलिस ने सारण में छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bihar Chhapra Hooch Tragedy : पुलिस की छापेमारी
शराबबंदी वाले बिहार के सारण में जहरीली शराब का तांडव लगातार जारी है। छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अभी भी मौत से जंग लड़ रहे है। लगातार बढ़ते मौत के ग्राफ से कई गांव में मातम छा गया है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अब तक शराब के कारोबार से जुड़े 126 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इतना ही नहीं पुलिस ने चार हजार लीटर से अधिक अवैध शराब भी जब्त की है। उधर शराबकांड मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी हो गया है।
ये भी पढ़ें : रामनगर में बड़ा बाघ का आतंक, धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र में लगी धारा 144