Section 144 Fearing Tiger In Dhangarhi : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर रामनगर में बाघ के डर से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। ऐसे में बाघ के डर के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गई है।
Section 144 Fearing Tiger In Dhangarhi : चार लोगों को बनाया शिकार
बाघों के बढ़ते हमले को देखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र में धारा 144 लग गई है। एसडीएम गौरव चटवाल का कहना है कि बाघ के चलते जानमाल का नुकसान न हो जिसके लिए छह माह के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बाघ का खतरा कम होने पर धारा 144 को हटा दिया जाएगा।
बता दें कि बाघ यहां पर चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है जिसके चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क के अनुरोध पर प्रशासन ने इस इलाके में धारा 144 को लागू की है।
ये भी पढ़ें : 50 डॉक्टरों ने छोड़ी पीजी कोर्स के लिए नौकरी, मरीजों को बड़ा इलाज का संकट