Fraud Of 60 Lakhs : देश में लगातार ठगों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। ठग लोगों को अपने झांसे में डालकर उन्हें लाखों रूपए का चूना लगा रहे है। तो वहीं देहरादून में होटल निर्माण के लिए लोन दिलाने के नाम पर भाजपा नेता अंतरिक्ष सैनी से 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आ रहा है। उधर डालनवाला पुलिस ने मामले में दो मुकदमे दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Fraud Of 60 Lakhs : दो मुकदमे दर्ज
भाजपा नेता अंतरिक्ष सैनी से 60 लाख रुपए की ठगी का मामले में डालनवाला पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए है। बताया जा रहा है कि सैनी को दिल्ली और गुजरात के गैंग ने अलग-अलग शिकार बनाया है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट का कहना है कि भाजपा नेता अंतरिक्ष सैनी से हुई 60 लाख की ठगी के मामले में दो मुकदमों दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सैनी से ट्रांजेक्शन संबंधी दस्तावेज मांगे गए है।
बता दें कि सैनी के साथ पहली ठगी खाबड़वाला में संतला देवी रिजॉर्ट बनवाने को लेकर हुई। जबकि दूसरी ठगी जैंतनवाला में बन रहे होटल को लेकर हुई। इस दौरान उन्हें 80 करोड़ रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया गया था और सैनी ने आरोपियों को इस निर्माण के लिए 20 लाख से अधिक पैसे भी दिए थे।
ये भी पढ़ें : भाजपा पार्षद को अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज