Amrit 2 Scheme In Uttarakhand : अमृत-2 योजना के तहत इंजीनियरों को परियोजनाओं को लेकर डीपीआर पेश करना था लेकिन जब अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बैठक ली तो वह गलत आकलन देखकर भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने गलत डीपीआर को वापस लौटा दिया।
Amrit 2 Scheme In Uttarakhand : वापस लौटाया डीपीआर
इंजीनियरों को अमृत-2 योजना के तहत परियोजनाओं के गलत आकलन पेश करना भारी पड़ सकता है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की बैठक में इंजीनियरों ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आई तो बजट बढ़ा दिया गया। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए डीपीआर को लौटा दिया। बताया जा रहा है कि अब लापरवाही से प्रस्ताव बनाने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि अमृत-2 योजना के तहत 19 प्रोजेक्ट करोड़ों की लागत से बनने है। ऐसे में एक साल पहले शासन ने इन प्रोजेक्ट के प्रस्ताव मांगे थे और इंजीनियरों द्वारा सर्वेक्षण के बाद परियोजना पर आने वाली लागत की जानकारी साझाा की थी। जिनमें से दो जल संस्थान और 17 परियोजना पेयजल निगम को बनानी है।
Amrit 2 Scheme In Uttarakhand : उधर जब अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को बैठक ली तो आनंद बर्द्धन आकलन के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत तक अधिक बजट वाली डीपीआर देखकर भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने डीपीआर लौटा दी। लेकिन तीन प्रस्तावों के ठीक मिलने के बाद बैठक में पास कर दिए गए है। जबकि छह डीपीआर पहले से तैयार होने के बाद अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति के सामने पेश किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में छीड़ा गर्लफ्रैंड कल्चर, करण माहरा पर भाजपा ने किया पलटवार