Income Tax Raid On Owner : इनकम टैक्स ने SNK पान मसाला बनाने वाली कुरेले ग्रुप पर शिकंजा कसा है। कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री मालिकानों के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी करते हुए कई दस्तावेज खंगाले है।
Income Tax Raid On Owner : ब्लैक मनी को खपाने को लेकर जांच
SNK पान मसाला बनाने वाली कुरेले ग्रुप पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद से हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स ने कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री मालिकानों के आवास पर छापेमारी करने के साथ ही दिल्ली में भी कई ठिकानों पर रेड डाली है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने जून 2021 में बड़े पैमाने पर फर्जी कंपनियों से फंड ट्रांसफर को लेकर छापेमारी की थी।
इस दौरान इनकम टैक्स बोगस कंपनियों की आड़ में बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को खपाने को लेकर जांच करते हुए कई ठिकाने खंगाले थे।
ये भी पढ़ें : बिहार में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों ने प्राईवेट पार्ट काटकर बगीचे में फेंका