Himachal Pradesh Election Voting : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता सुबह से लाइन लगाकर मतदान कर रहे है। तो वहीं राजनीतिक दलों के दिग्गज भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ विजयपुर में वोट डाला।
Himachal Pradesh Election Voting : शाम 5 बजे तक होगा मतदान
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश की 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है और 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हो चुका है। बता दें कि सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में है जबकि चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 55,92,828 है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों का हुआ ऐलान