Medical Education In Uttarakhand : उत्तराखंड में भी अब एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ ही हिंदी माध्यम से की जा सकेगी। अगले साल से प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ ही हिंदी माध्यम से भी की जा सकेगी। तो वहीं हिंदी में पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चार सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है। ये टीम मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में लागू पाठ्यक्रम का अध्ययन कर ड्राफ्ट तैयार करेगी।
Medical Education In Uttarakhand : चार सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित
अंग्रेजी के साथ हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला देश का दूसरा प्रदेश उत्तराखंड बनने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रभाषा हिंदी को विशेष महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा में भी पाठ्यक्रम लागू किए जा रहे है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम से की जाने वाली मेडिकल की पढ़ाई में परेशानी होती है।
Medical Education In Uttarakhand : उन छात्र-छात्राओं द्वारा मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम को हिंदी माध्यम में उपलब्ध कराने की मांग भी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि छात्रों की सोहलियत को ध्यान में रखते हुए अब राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ ही हिंदी माध्यम से की जाएगी।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मंडराया प्रदूषण का खतरा, डीजल व्हीकल की एंट्री पर लगा बैन